जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चार केंद्र प्रभारियों पर दर्ज हुआ है मुकदमा, धनराशि गबन का है मामला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में तीन माह पहले क्रय केंद्रों पर किसानों से धान खरीदने के बाद भुगतान नहीं करने वाले चार केंद्र प्रभारियों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। किसानों और विभागीय अफसरों को आशंका है कि केंद्र प्रभारियों ने पूरी धनराशि गबन कर लिया है। हालांकि विभागीय जांच होने के बाद ही
 
चार केंद्र प्रभारियों पर दर्ज हुआ है मुकदमा, धनराशि गबन का है मामला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में तीन माह पहले क्रय केंद्रों पर किसानों से धान खरीदने के बाद भुगतान नहीं करने वाले चार केंद्र प्रभारियों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। किसानों और विभागीय अफसरों को आशंका है कि केंद्र प्रभारियों ने पूरी धनराशि गबन कर लिया है। हालांकि विभागीय जांच होने के बाद ही मामले की सच्चाई उजागर हो सकेगी। अफसर गबन के मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे है।

बताते चलें कि धान खरीद में शामिल रही जेएचआरएम कंपनी, छिन्नमस्तिके कंपनी लिमिटेड, जटाधारी महादेव कंपनी लिमिटेड व किसान कल्याण एजेंसी पर जिले के दर्जनों किसानों का भुगतान बकाया है। फरवरी में धान खरीदा गया। धान बेचने वाले किसानों की डाटा फीडिंग भी कराई गई, लेकिन किसानों को आज तक पैसा नहीं मिला।

किसान भुगतान के लिए जिला खाद्य व विपणन अधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियों तक पहुंच चुकी है। अधिकारियों ने पिछले दिनों ही एजेंसी प्रभारियों को किसानों का भुगतान करने का निर्देश दिया था, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई। इस पर एजेंसी प्रभारी कुमार रंजन, ज्ञानेंद्र सिंह, अजीत सिंह व अली इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इस सम्बन्ध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्रय केंद्र प्रभारियों ने तीन माह पहले धान खरीदा था लेकिन किसानों के खाते में अभी तक तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। जिसमे चार क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच होने के बाद ही गबन की पुष्टि हो सकेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*