22 जून को आम आदमी पार्टी निकालेगी शवयात्रा, बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
जिले में भीषण विद्युत कटौती का विरोध
आम आदमी पार्टी ने की शव यात्रा निकालने की तैयारी
चंदौली कचहरी से बिजली विभाग कार्यालय तक जाएगी शव यात्रा
चंदौली जिले में भीषण विद्युत कटौती के विरोध में 22 जून को आम आदमी पार्टी विद्युत विभाग की शव यात्रा निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके लिए जिला अध्यक्ष ने पार्टी के सभी लोगों को 22 जून को जिला मुख्यालय पर एकत्रित होने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि सांसद व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के निर्देश पर विद्युत विभाग की लगातार बढ़ती जा रही लापरवाही के क्रम में जिले में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला स्तर पर शवयात्रा निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान कार्यकर्ता चंदौली जिले की कचहरी से लेकर विद्युत विभाग के कार्यालय तक शवयात्रा निकालेंगे। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि जिले की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी इसमें भाग लेंगे।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने कहा कि इस प्रदर्शन में सभी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, विधानसभा तथा ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी आएंगे। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर सक्रिय सदस्य गणों इस मौके पर उपस्थित होकर इस यात्रा में शामिल होना है और शव यात्रा निकालकर बिजली विभाग की पोल खोलनी है, ताकि जनपद में अच्छी तरह से विद्युत व्यवस्था बहाल कराई जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*