उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं व विधायक ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, CM से की मांग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बा स्थित राजकीय महिला विद्यालय के निर्माण के बाद उसे शिक्षण कार्य करने के लिए पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाकर महाविद्यालय की उच्च शिक्षा को 2021 सत्र में चालू कराने की मांग की है ।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश की सरकार में इस महाविद्यालय के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था जो कि 4 वर्ष पूर्व से बनकर तैयार है । केवल मात्र अध्यापकों की नियुक्ति व शिक्षण कार्य शुरू करने की बात है। जिसके लिए यह 4 साल से आलीशान बने इस महाविद्यालय के भवन में केवल कबाड़ व अनैतिक कार्यों का अड्डा बना हुआ है जिसे देखकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा इसे चालू कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। जिनमें बालिका इंटर कॉलेज की पढ़ने वाली छात्राओं ने हस्ताक्षर कर विद्यालय शुरू कराने की मांग की, ताकि आने वाले सत्र में उच्च शिक्षा की सुविधा उन्हें मुहैया हो सके।
जिससे प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सपना भी साकार हो जाएगा और क्षेत्र के लगभग 10 किलोमीटर दूरी तक के छात्राओं को उच्च शिक्षा की सुविधा मिलने लगेगी। जो कि विद्यालय ना होने के कारण उच्च शिक्षा से महरूम रह जाती हैं।
इस संबंध में पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि पता चला है कि मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आने वाले हैं यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि कहीं अगर उनका ध्यान हो गया तू इसी सत्र में इस महाविद्यालय को भी शुरू कर दिया जाएगा छात्राओं की शिक्षा आगे बंद ना हो इसलिए इस हस्ताक्षर अभियान को चलाया गया है।
छात्रा अंकिता ने बताया कि जब हम लोग अभियान चलाएंगे तभी तो महाविद्यालय खुलेगा । वहीं मौजूद आकांक्षा पांडेय ने बताया कि यह अभियान इसलिए जरूरी है ताकि हमारी आगे की शिक्षा लगातार चलती रहे जिसके लिए हमें दूर जाना ना पड़े और यह महाविद्यालय इस सत्र में चालू हो जाए । अब देखना है कि मुख्यमंत्री जी इस हस्ताक्षर अभियान को किस प्रकार देखते हैं । क्या आने वाले दिनों में सैयदराजा की बालिकाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा मुहैया करा पाते हैं या नहीं
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*