जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में बाल श्रम कराने वालों की खैर नहीं, 5 बच्चे कराए गए मुक्त

 

 बाल श्रम के विरुद्ध चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हो रही कार्रवाई

10 दिसंबर तक चलेगा रेस्क्यू कराने का अभियान

 

 चंदौली जिले में बालश्रम के विरुद्ध एक चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में सभी ऐसे लोगों को चेतावनी दी जा रही है, जो अपने यहां बच्चों से काम करवाते हैं। आज पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में अलग-अलग जगह से पांच बच्चों को रेस्क्यू करते हुए संबंधित लोगों को चेतावनी दी गई।


 जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 28 नवंबर को चंदौली पुलिस की एएचटीयू टीम प्रभारी निरीक्षक इन्द्रभूषण यादव, मुख्य आरक्षी रतन कुमार सरोज, मुख्य  आरक्षी  शिव कुमार पाल व श्रम प्रवर्तन अधिकारी  नजरे  आलम  की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र धानापुर में बाल श्रम के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।  इस दौरान अलग-अलग प्रतिष्ठानों से  5 बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया। उन्हें बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा नियोजकों को बाल श्रम न कराने हेतु हिदायत दी गई।

Action against child labor


बताया जा रहा है कि इस संबंध में सभी लोगों के खिलाफ चालान एवं  जुर्माना की अग्रिम विधिक कार्रवाई श्रम प्रवर्तन  अधिकारी द्वारा की जा रही है। फिलहाल यह अभियान 10 दिसम्बर तक लगातार चलाया जायेगा। इसलिए लोगों को इस बारे में नसीहत देते हुए बालश्रम न कराने की बात समझायी जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*