जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में रिटेल एक्सपो का आयोजन, एडीएम साहब ने किया शुभारंभ ​​​​​​​

चंदौली जिले में आज 23 फरवरी 2024 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रिटेल एक्सपो 2024 का शुभारंभ किया गया।
 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आयोजन

रिटेल एक्सपो 2024 का शुभारंभ

अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने किया उद्घाटन  

 

चंदौली जिले में आज 23 फरवरी 2024 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रिटेल एक्सपो 2024 का शुभारंभ किया गया। इस रिटेल एक्सपो का शुभारंभ जिले के अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इसमें प्रमुख वाहन डीलर्स टाटा मोटर्स, मारुति, हुंडई, महिंद्रा, टोयोटा, स्कोडा, जीप, होंडा , सिट्रोजन, किया मोटर्स  के वाहन डिस्प्ले किए गए हैं। इसमें कई प्रमुख बिल्डर्स रुद्रा ग्रुप, तिरुपति एवं स्वास्तिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के द्वारा स्टॉल लगाकर जानकारी प्रदान की गई है। साथ ही रूफ टॉप सोलर का भी स्टॉल लगाया गया, जिससे लोगों को इनके बारे में जानकारी मिल सके। 

चंदौली क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख  संजीव कुमार  के द्वारा बैंकों द्वारा संचालित स्कीमों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। रिटेल लोन प्वाइंट के मुख्य प्रबंधक अभिनव पांडेय के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छादित करने एवं सुगम तरीके से लोन देने के बारे में बताया गया।
 
कार्यक्रम में जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार बर्नवाल, उप क्षेत्र प्रमुख  पंकज कुमार एवं आराधना ज्योति एवं  स्थानीय सभी शाखा प्रबंधकों द्वारा भागीदारी की गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*