जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक में इन मांगों पर ADM साहब ने दिया आदेश

चंदौली जिले में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक आज जिलाधिकारी कार्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मिश्र ने की।

 

सैनिक बंधु समिति की बैठक

सैनिकों के कल्याण के लिए किए जाने वाले कार्यों की चर्चा

चंदौली जिले में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक आज जिलाधिकारी कार्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मिश्र ने की।

 इस दौरान बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर सतीश चंद्र मिश्रा (अवकाश प्राप्त) द्वारा अध्यक्ष महोदय का स्वागत व परिचय कराकर किया गया।

 इस दौरान सैनिकों के कल्याण के लिए किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। सैनिकों के संदर्भ में की गई चर्चा के पश्चात अपर जिला अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सैनिकों के पेंशन, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान, बैंक ऋण, पुलिस, सुरक्षा, जमीन संबंधी मामलों में सरकारी अफसरों को तेजी दिखाने की जरूरत है तथा उनका निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा शीघ्र अति शीघ्र सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

 Zila Sainik Bandhu Meeting
जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक

 इस बैठक के दौरान सभी पूर्व सैनिकों ने अपर जिलाधिकारी से सैनिक कल्याण एवं विश्राम गृह निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने का निवेदन किया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी से वार्ता कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इस बैठक में आए हुए सभी पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों ने अपनी अपनी समस्याओं को अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखा और अपर जिलाधिकारी से इन पर वरीयता के आधार पर कार्यवाही करने करने की मांग थी। इसके बाद अपर जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया।

 इस बैठक में चंदौली जनपद के एसडीएम सदर, अपर पुलिस अधीक्षक, सैनिक कल्याण अधिकारी एवं जनपद के कई भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रित उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*