जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांधी जयंती के लिए शासनादेश का इंतजार, नहीं होंगे सार्वजनिक स्तर पर ऐसे कार्यक्रम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना का साया प्रमुख त्योहार व आयोजनों पर देखने को मिल रहा है। स्वतंत्रता दिवस की तर्ज पर गांधी जयंती पर होने वाले प्रमुख आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई। अधिकारी ने
 
गांधी जयंती के लिए शासनादेश का इंतजार, नहीं होंगे सार्वजनिक स्तर पर ऐसे कार्यक्रम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना का साया प्रमुख त्योहार व आयोजनों पर देखने को मिल रहा है। स्वतंत्रता दिवस की तर्ज पर गांधी जयंती पर होने वाले प्रमुख आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई।

अधिकारी ने कहा है कि इस बार न प्रभात फेरी निकलेगी और ना ही क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आयोजित होने वाले अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे। हालांकि प्रशासन को अभी शासन की गाइडलाइन का इंतजार है, ताकि विस्तार से इसकी योजना साझा की जा सके। आपको बता दें कि गांधी जयंती के अवसर पर अब तक स्वच्छता अभियान समेत तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है।

एडीएम ने कहा, गांधी जयंती को लेकर शासन स्तर से अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है लेकिन कोरोना के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। सरकारी व अर्धसरकारी भवनों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा। इसके बाद राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। संक्षिप्त गोष्ठियों का आयोजन कर महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर चर्चा होगी। उनके बताए सत्य और अहिसा के मार्ग पर चलने की शपथ ली जाएगी। स्कूली बच्चों की ओर से प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी। माध्यमिक स्कूलों और कालेजों में भी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। यह भी कहा कि सफाई अभियान समेत अन्य कार्यक्रमों के बाबत शासन के निर्देश का इंतजार है।

इस बैठक में डीडीओ पदमकांत शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी पांडेय, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, डीआइओएस डा. विनोद राय, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी आरके सिंह, युवा कल्याण अधिकारी सुभाषिनी, डीएसओ देंवेद्र प्रताप सिंह मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*