आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में प्रशासन, डीएम-एसपी ने देखी एफएलसी हाल की तैयारी
सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण
मौके पर लोगों को दिए निर्देश
एसपी डॉक्टर अनिल कुमार भी साथ में रहे मौजूद
चंदौली जिले में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासनिक और पुलिस महकमा अपनी अपनी तैयारी में अभी से जुट गया है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने नवीन मंडी परिसर में स्थापित किए गए एफएलसी हाल का निरीक्षण किया और इस दौरान अधिकारियों ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सुविधाओं को बारीकी से देखा तथा सभी पेंडिंग काम को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश नहीं जारी किए।
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे तथा पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु नवीन मण्डी में स्थापित एफएलसी हाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हाल में लगे सीसीटीवी सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को देखा साथ ही कार्य को सावधानी पूर्ण करते हुवे निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं रहनी चाहिए।
विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठकें करके वोटर लिस्ट व बूथों के सुधार का कार्य पहले से ही किया जा रहा है। वहीं अब अन्य सुविधाओं को सुधारने की कोशिशें की जा रही हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*