जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हुनर विकास कार्यक्रम के माध्यम से किशोरिया को किया जा रहा है हुनरमंद

 


चंदौली जिले के सकलडीहा खड़ेहरा में किशोरी सशक्तीकरण एवं किशोरी हुनर विकास कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण अंचल की किशोरियों को  हुनरमंद किया जा रहा है।


अमर ज्योति सेवा केंद्र द्वारा मंगलवार को किशोरी सशक्तीकरण एवं किशोरी हुनर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम धराहरा पंचायत भवन में सिलाई, कढ़ाई  प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ वंदना मिश्रा (तहसीलदार सकलडीहा), निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश, ग्राम प्रधान अमित सिंह के कर कमलों द्वारा फीता काटकर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया ।

Adolescent girls are being trained


मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना मिश्रा, निदेशक ज्ञान प्रकाश, को ऑर्डिनेटर सुजीत, ग्राम प्रधान अमित सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। 


मुख्य अतिथि ने किशोरियों को समाज में बढ़ चढ़कर भाग लेने व अपने हुनर का विकास कर समाज में आगे आने हेतु प्रेरित किया। 
 

Adolescent girls are being trained


किशोरियों ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्था के निदेशक ज्ञान प्रकाश ने सभी का स्वागत किया। को ऑर्डिनेटर सुजीत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन साधना द्वारा किया गया ।


इस दौरान अलग-अलग गांवों से 62 किशोरियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या यादव, पूनम, कालिंदी, कविता, सविता आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*