जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपनी औकात में रहे योगी सरकार, अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक की ललकार

 उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव द्वारा जनपद न्यायालयों को लिखे पत्र में अधिवक्ताओं को अराजक कहने पर आज चंदौली के अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

 
अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए

 उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव द्वारा जनपद न्यायालयों को लिखे पत्र में अधिवक्ताओं को अराजक कहने पर आज चंदौली के अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

 इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक 'एडवोकेट' ने कहा कि योगी सरकार को अधिवक्ताओं के लिए अराजक जैसे निकृष्ट शब्दों का इस्तेमाल  नहीं करना चाहिए। इसे अधिवक्ता समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा । संतोष कुमार पाठक 'एडवोकेट' ने कहा कि अधिवक्ताओं ने देश की आजादी के लिए लड़ाइयां लड़ी है, अधिवक्ताओं की देन है कि आज योगी जी मुख्यमंत्री हैं । क्योंकि इस देश को आजाद करने व बनाने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है।

उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव ने जिस तरह से अधिवक्ताओं के लिए  अराजक शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह बेहद निंदनीय है। योगी सरकार को अपनी औकात में रहना चाहिए। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम अधिवक्ता गण बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ऑफ इंडिया के गवर्न होते हैं। हम अधिवक्ताओ को योगी आदित्यनाथ की सरकार  निर्देश नहीं दे सकती।

इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक 'एडवोकेट' , विनोद कुमार सिंह एडवोकेट, अनंत कुमार सिन्हा, दीपक सिंह , दिलीप कुमार शर्मा ,ललित शर्मा, घनश्याम तिवारी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*