जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाएगी जनता, आंदोलन कर गरजे अधिवक्ता

वहीं अधिवक्ता दिनेश सिंह ने कहा कि हम सभी अधिवक्ता एकजुट हैं और यह लड़ाई अधिवक्ता अपने निजी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए एकजुट होकर लड़ रहा है। हमें आपस में छोटे-मोटे भेदभाव भुलाकर एकजुट रहना है।
 

 अधिवक्ता समाज लड़ाई में एकजुट

अंजाम तक पहुंचाने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन

अधिवक्ता कोई भी कीमत को चुकाने के लिए तैयार

चंदौली जिले में जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा मंगलवार को भी आंदोलन जारी रखा गया। हर दिन की तरह आंदोलन की शुरुआत सुबह राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई तो मौके पर भारी संख्या में अधिवक्ता पर उसमें शामिल होकर आंदोलन को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए। साथ ही साथ इस बात का ऐलान किया कि सारा अधिवक्ता समाज इस लड़ाई में एकजुट है और इसको अंजाम तक पहुंचाने के बाद ही आंदोलन को खत्म किया जाएगा।

 इस मौके पर बोलते हुए अधिवक्ता अवधेश सिंह ने कहा कि चंदौली जनपद संभवत: देश  का पहला ऐसा जनपद होगा, जहां जिले के निर्माण के 27 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उत्तर प्रदेश में अब तक जितनी भी सरकारें बनीं सभी ने चंदौली के साथ सौतेला व्यवहार किया। वहीं यहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधि में केवल अपने मतलब की चीजों पर ध्यान देते रहे। उन्होंने जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कभी भी कोई ईमानदार पहल नहीं की।

 मौके पर बोलते हुए मुन्ना प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि चंदौली जिले के जनप्रतिनिधियों को यह सोचने की जरूरत है कि चंदौली की जनता उनको अपना अमूल्य वोट देकर जीत दिलाई है, जिसकी वजह से वे लोग सत्ता सुख भोग रहे हैं, लेकिन जनता के हाथ में अभी तक कुछ नहीं है। अब फिर समय ऐ रहा है, तो जनता उनको सबक सिखाने की कोशिश करेगी। आखिर यह जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों के प्रति उदासीन क्यों बने हुए हैं और जिले की मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज क्यों नहीं उठाते हैं।

वहीं अधिवक्ता दिनेश सिंह ने कहा कि हम सभी अधिवक्ता एकजुट हैं और यह लड़ाई अधिवक्ता अपने निजी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए एकजुट होकर लड़ रहा है। हमें आपस में छोटे-मोटे भेदभाव भुलाकर एकजुट रहना है और चंदौली में जिला स्तर पर तमाम सुविधाओं की बहाली के लिए संघर्ष करते रहना है। चंदौली को न्याय दिलाने के लिए यह आंदोलन छेड़ा गया है और इसको मुकाम तक पहुंचाने के लिए अधिवक्ता किसी भी कीमत को चुकाने के लिए तैयार हैं।

 इस मौके पर प्रवीण तिवारी, जितेंद्र बहादुर सिंह, अनिल कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार बिंद, आरएन विश्वकर्मा, प्रभात सिंह, उज्जवल सिंह, रितिक रोशन सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, अमित कुमार, मनोज इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धनंजय सिंह ने किया जबकि अध्यक्षता झन्मेजय सिंह के द्वारा की गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*