स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्डी बने अजीत सोनी, मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान

अजीत सोनी को मिला स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड
जनसहयोग संस्थान के अजीत सोनी को मुख्यमंत्री ने दिया अवार्ड
पुरस्कार को गरीबों पर खर्च करना चाहते हैं अजीत
चंदौली जिले के 29 वर्षीय युवा समाजसेवी अजीत कुमार सोनी को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया है। स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर उनको विवेकानंद यूथ एवार्ड से लोक भवन में सम्मानित किया गया है।
युवा समाजसेवी अजीत कुमार सोनी चंदौली जिला मुख्यालय के गौतम नगर के रहने वाले हैं और अक्सर सामाजिक कार्यों में एक्टिव रहते हैं। रक्तदान हो या गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उनको प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर विवेकानंद यूथ एवार्ड से लोक भवन लखनऊ में सम्मानित किया गया है।

इस मौके पर बताया गया कि युवा समाजसेवी अजीत कुमार सोनी चंदौली जनपद में रक्तदान और समाजिक कार्यों अपना अहम योगदान दिया है और उसी कार्य के लिए उनको सम्मानित किया गया है।
बताते चलें कि विवेकानंद यूथ एवार्ड के साथ इनको स्वामी विवेकानंद कांस्य की प्रतिमा प्रमाण पत्र और पच्चास हजार रुपए की चेक प्रदान किया है। पुरस्कार पाने के बाद अजीत कुमार सोनी का कहना है कि वह प्राप्त की गयी पुरस्कार की पूरी धनराशि से जरूरतमंद परिवारों को लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथ ही साथ यह अवॉर्ड चंदौली जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*