अखिल भारतीय वैश्य सभा की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
चंदौली जिले में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद नगर चंदौली की एक भव्य बैठक श्रीराम जानकी शिव मठ मन्दिर के पावन प्रांगण में आयोजित हुई।
अखिल भारतीय वैश्य सभा की बैठक
संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
चंदौली जिले में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद नगर चंदौली की एक भव्य बैठक श्रीराम जानकी शिव मठ मन्दिर के पावन प्रांगण में आयोजित हुई।
इस दौरान बैठक में अपने समाज के हित और संगठन की मजबूती को ध्यान में रखकर चर्चाये की गई। इस बैठक में सैकडो की संख्या में अपने अपने क्षेत्र के प्रमुख लोग उपस्थित हुये थे ।
बैठक के दौरान कई लोगो ने अपने अपने विचार प्रगट किए एक ओर जंहा कैप्टन गुप्ता जी ने संगठन के शुरू से लेकर अब तक की एकजुटता पे सभी लोगो का ध्यान आकर्षित किया ।
वही लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने महात्मा गांधी से लेकर मोदी जी के विशेषताओं से सभा को रूबरू कराया। इसी कड़ी में पवन सेठ जी ने भी जोशीला बात कर मजबूती से बने रहने की बात कही । साथ ही धन जी गुप्ता ने इस विषय को दर्शाया की राजनैतिक पकड़ कमजोर होने के कारण हमारा अग्रिम समाज खुद को दबा महसूस करता है।
जितेंद्र गुप्ता ने अपने शेरो शायरी से सभा को मनमुग्ध किया। जिस में वैश्य एकता जिंदाबाद का नारा लगाया वैश्य एकता जिंदाबाद। अन्य कई विषयो पर शांति पूर्वक बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक का आयोजन कर्ता हरिश्चंद्र अग्रहरि और संचालन कर्ता कौशल जी के नेतृत्व में हुआ था। जिसमे मुख्य रूप से बिंदु जयसवाल, दुलारे साह, गोविंद साह, संतोष गुप्ता, पीयूष गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, हर्ष जयसवाल, विकास गुप्ता, आनंद गुप्ता, सोनू जी, सतेन्द्र गुप्ता आकाश अग्रहरि , वीरेंद्र गुप्ता, गोपाल, गोविंद, राजू गुप्ता, आनंद गुप्ता, विक्की गुप्ता, दीपप्रकाश गुप्ता,और अन्य कई लोगो की उपस्थित हुये ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*