सहकारिता विभाग के सचिवों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा, प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सहकारी सचिवों के खिलाफ कार्रवाई से नाराज सचिवों ने बुधवार को सदर ब्लाक में बैठक के बाद सामूहिक रूप से एआर कोआपरेटिव को इस्तीफा सौंपा दिया है। आरोप लगाया कि सचिवों का जबरिया उत्पीड़न किया जा रहा है।
सबने एक सुर में कहा कि एक-एक सचिव को तीन से चार समिति का चार्ज सौंपा गया है। ऐसे में पाश मशीन से अंगूठा लगाकर उर्वरक बिक्री करा पाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। इसमें सहकारिता विभाग सहयोग करने की बजाय सचिवों पर मुकदमे लाद रहा है, जो पूरी तरह से गलत है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ से जुड़े सचिवों ने सदर ब्लाक सभागार में बैठक की। जिसमें सचिवों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं से विचार-विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह यादव ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण एक सचिव के पास तीन से चार समितियों का चार्ज दे दिया गया है। इस कारण कोरोना काल में पॉस मशीन में अंगूठा लगाकर उवर्रक बिक्री करने में कठिनाई हो रही है। इस दौरान परेशानियों के कारण कुछ सचिवों द्वारा भूलवश हुई गलतियों के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
महामंत्री महेंद्र ने कहा कि बीते 11 सितंबर को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कर्मचारियों की कमी एवं कोरोना काल में पॉस मशीन के बिना अंगूठा लगवाये उर्वरक वितरण की अनुमति देने की मांग की गई थी। इसके अलावा सचिवों पर की जा रही कार्यवाही को रोकने का अनुरोध किया गया था लेकिन अभी इन बिंदुओं पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
अंत में सहकारी सचिवों ने एआर कोआपरेटिव सोमी सिंह को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। इस मौके पर हवलदार पांडेय, राम सिंह, नरेंद्र मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*