जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमित कुमार अग्रहरी बने व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष, व्यापारियों के हक के लिए रहेंगे तत्पर

 

चंदौली जिले में व्यापारियों द्वारा जनपद के तेज तर्रार भाजपा नेता अमित कुमार अग्रहरी उर्फ डाली को व्यापारियों द्वारा सम्मानित कर उन्हें जिला अध्यक्ष बनाने का कार्य किया गया ।


बताते चलें कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के स्थापना दिवस के अवसर पर चंदौली के सैयदराजा नगर पंचायत के निवासी अमित अग्रहरी को युवा जिला अध्यक्ष के पद पर व्यापारियों द्वारा चुना गया ताकि भविष्य में उत्पीड़न व हक की लड़ाई को प्रमुखता के बल पर लड़ा जाए ।

Amit Kumar Agrahari Vyapar mandal president


वही इस पद पर आसीन होने के बाद अमित कुमार अग्रहरी ने कहा कि व्यापारियों द्वारा मुझ पर विश्वास कर जिला अध्यक्ष बनाया गया है तो अब व्यापारियों का दुख व सुख दोनों ही मेरा है । इसके लिए यदि मुझे लड़ाई लड़नी होगी तो उससे कोई परहेज नहीं होगा और व्यापारियों के हक के लिए मैं सदा तत्पर रहूंगा।


 इस दौरान भगवानदास कसौधन, अमित जायसवाल, सरदार सतनाम सिंह, जुनेद आलम सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*