अंजनी सिंह ने अपरचित बच्चों के लिए रक्तदान कर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पूर्व सैनिक किसानों नौजवानों के चहेता सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने दो अनजान अपरचित बच्चों के लिए अपना खून देकर क्या जात पात क्या धर्मवाद ये मानव जीवन किसी की खुशी के काम आए इंसानियत के ऊपर कुछ भी नहीं साबित किया। सपा राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव का जन्मदिन उन्होंने अलग ही अंदाज में मनाया ।
बताते चलें कि अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर अंजनी सिंह बीएचयू पहुँचे बीएचयू के ही एक स्टाफ द्वारा उन्हें दो भाई बहन छोटे छोटे बच्चों सेजल उज्जवल के बारे में जानकारी मिली थी की इन बच्चों को हर चौबीस दिन पर ब्लड की जरूरत पड़ती है। ब्लड बैंक जाकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। ताकी उनका रक्त बच्चों या उनके जैसे किसी के जीवन के काम आए । फिर सर्जिकल वार्ड जाकर विशुनपुरा निवासी रामभरोस यादव की पत्नी का स्वास्थ्य हाल जाना । परिजनों से मिलकर यथा संभव मदद से साहस बंधाया।
इसके साथ साथ सपा नेता अंजनी सिंह न्यूरो वार्ड में एडमिट बनारसी गोंड़ एवं उनके परिजनों से मिले। इस अवसर पर अंजनी सिंह ने कहा औरों के काम आना ही मेरी जिंदगी का असली मकसद है। हर दिन यही कोशिश करता हूँ की लोगों की मदद करके उनको खुशी पहुँचा सकूँ। आज हमारे नेता अखिलेश यादव जी का जन्मदिन भी है। हम समाजवादी है। रक्तदान करके बहुत खुशी हुई।
इस मौके पर अंजनी सिंह के साथ में बल्लू यादव, सदानंद खरवार, सुंदर बिंद, अजय और दीपक सिंह मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*