जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नीट की परीक्षा को क्वालीफाइ कर अंशु यादव ने किया जिले का नाम रोशन

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के पिपरदहा गांव के निवासी अंशु यादव नीट की परीक्षा को क्वालीफाइ करके एमबीबीएस बनने वाला गांव का पहला लड़का है । 

 
अंशु यादव नीट की परीक्षा को क्वालीफाइ करके एमबीबीएस .........

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के पिपरदहा गांव के निवासी अंशु यादव नीट की परीक्षा को क्वालीफाइ करके एमबीबीएस बनने वाला गांव का पहला लड़का है । 

बता दें कि अंशु यादव चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के पिपरदहा निवासी कमलेश कुमार यादव के पुत्र हैं । इनके माता का नाम सीता यादव है जोकि अपनी लगन व मेहनत के बल पर नीट की परीक्षा क्वालिफाइड कर उनका सिलेक्शन राम कृष्ण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में हुआ है। 

 नीट की परीक्षा में इन्होंने 604 नंबर पाकर ऑल इंडिया के नीट रैंकिंग में 17315 रैंक प्राप्त की है।  जब इसकी सूचना गांव के लोगों को हुई तो गांव में एक खुशी का माहौल छा गया और लोगों द्वारा अंशु यादव के परिजनों को बधाई देने के साथ-साथ उसके इस मकान को हासिल करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने का कार्य किया जा रहा था । 


वहीं परिजनों द्वारा यह सूचना मिलने के बाद मिठाई बांटने तथा अपने खुशी का इजहार करने का कार्य भी किया गया।  वहीं गांव में यह भी चर्चाएं थी कि यह इस गांव का पहला बच्चा है जो कि नीट की परीक्षा को क्वालीफाई किया है । वही इस संबंध में अखिलेश सिंह अंशु के चाचा ने बताया कि यह होनहार बच्चा सेकंड अटेम्प्ट में ही नीट की परीक्षा क्वालीफाई कर उन्हें मुकाम को प्राप्त किया है जोकि एक गौरव का विषय है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*