जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन आयुक्त को बतायीं चंदौली की प्रमुख समस्याएं

चंदौली जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी के साथ अन्य कई अधिकारी आज मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में ऑनलाइन सम्मिलित हुए और चंदौली की समस्याओं पर चर्चा की।

 
DM ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक 
कृषि उत्पादन आयुक्त को चंदौली की समस्याओं से काराया गया अवगत 

चंदौली जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी के साथ अन्य कई अधिकारी आज मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में ऑनलाइन सम्मिलित हुए और चंदौली की समस्याओं पर चर्चा की।

 बताया जा रहा है कि रबी 2021-22 के सफल क्रियान्वयन के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया था। आज सबेरे 11 बजे से एनआईसी में जिले के सभी अधिकारियों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

APC Meeting


इस दौरान जिला अधिकारी संजीव सिंह ने जिले की सिंचाई के लिए प्रमुख स्रोत नारायणपुर पंप कैनाल, कर्मनाशा लिफ्ट कैनाल के साथ साथ चकिया के बीज स्टोर, शहाबगंज और चहनिया के साथ-साथ नौगढ़ की समस्याओं पर चर्चा की। इसके साथ ही साथ धान क्रय केंद्र पर आने वाली समस्याओं से कृषि उत्पादन आयुक्त को अवगत कराया।

 कृषि उत्पादन आयुक्त ने चंदौली जनपद की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उनके निराकरण के लिए अपनी ओर से पहल करने की बात कही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*