जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनोनीत सदस्यों ने ली शपथ, दिलाया विकास कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में शासन से नामित नगर पंचायत चंदौली के तीन नामित सभासदों ने मंगलवार को शपथ ली। यहां पर चेयरमैन रवींद्रनाथ ने सभासद विजय मौर्या, संतोष कश्यप व जगत नारायण तिवारी को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई। उन्होंने नामित सभासदों से नगर के विकास में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। इसके पूर्व नगर
 
मनोनीत सदस्यों ने ली शपथ, दिलाया विकास कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में शासन से नामित नगर पंचायत चंदौली के तीन नामित सभासदों ने मंगलवार को शपथ ली। यहां पर चेयरमैन रवींद्रनाथ ने सभासद विजय मौर्या, संतोष कश्यप व जगत नारायण तिवारी को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई।

उन्होंने नामित सभासदों से नगर के विकास में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। इसके पूर्व नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन व कर्मचारियों व सभासदों ने नामित सभासदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

चेयरमैन रवींद्रनाथ ने कहा कि नगर के विकास में सभी का सहयोग जरूरी है। वार्ड सभासदों ने मिलकर नगर के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है।

सभी के आपसी समन्वय से नगर की समस्याएं एक-एक दूर की जा रही है, जिससे जनता को सहूलियत मिली है।

इस अवसर पर ईओ राजेंद्र प्रसाद, शासकीय अधिवक्ता शशिशंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष पश्चिमी दिलीप कुमार सोनकर, सुरेश मौर्या, हरिश्चंद्र अग्रहरि, विनोद गुप्ता, कन्हैया मोदनवाल, नागेंद्र सिंह, अजीत कुमार, विजय जायसवाल, उपेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*