राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां में 12 जून को अपरेंटिस मेला
आईटीआई रेवसां में 12 जून को अपरेंटिस मेला
भाग लेने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन
इन ट्रेडों के नौजवानों के लिए मौका
चंदौली जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां में 12 जून को अपरेंटिस मेले का आयोजन किया जाने वाला है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने अधिक से अधिक युवक-युवतियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
बताया जा रहा है कि इस अप्रेंटिस मेले में राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक कंज्यूमर, बिल्डर, प्लंबर, ड्राफ्ट्समैन जैसे तमाम व्यवसायिक ट्रेडों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
जानकारी देते हुए उन्हें यह भी बताया गया कि अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण करके वह 12 जून को आयोजित इस अप्रेंटिस मेले में शिरकत कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए सभी अभ्यर्थियों को 12 जून को 10:30 बजे अपने सभी मूल प्रमाण पत्र और अपनी फोटोग्राफ्स के साथ रेवसां राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होने का निर्देश दिया है, ताकि उनको इस मेले का लाभ दिया जा सके और संबंधित ट्रेनों में काम करने का मौका मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*