जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परिवहन विभाग का जारी है अभियान, 5 वाहन हुए सीज, 10 का हुआ चालान

चंदौली जिले में बिना परमिट और अवैध कागजात से संचालित हो रहे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने गुरुवार को चकिया- बबुरी मार्ग पर अभियान चलाया। इस दौरान बिना कागजात और फिटनेस फेल होने पर पांच वाहनों को सीज कर दिया गया।
 

चंदौली जिले में बिना परमिट और अवैध कागजात से संचालित हो रहे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने गुरुवार को चकिया- बबुरी मार्ग पर अभियान चलाया। इस दौरान बिना कागजात और फिटनेस फेल होने पर पांच वाहनों को सीज कर दिया गया। जबकि 10 वाहनों का चालान किया गया। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध ढंग से वाहन लेकर सड़कों पर चल रहे वाहन स्वामियों में खलबली मची है।


इस सम्बंध में परिवहन विभाग के  यात्री कर अधिकारी ललित मालवीय ने बताया कि संभागीय परिवहन अधिकारी, वाराणसी संभाग के शिखर ओझा के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें 35 ऑटो रिक्शा के कागजात को चेक किया गया। इसमें दो बिना परमिट के ऑटो रिक्शा और एक पिकअप को बबुरी थाने में सीप्त करा दिया गया। औद्योगिक नगर में भी वाहनों की चेकिंग गई। जिसमें स्कूल वैन, एक बड़ी बस और अन्य कागजातों के अभाव में सीज कर दिया गया। कुल 5 वाहनों को सीज करा दिया गया है। इसके अलावा 10ऑटो रिक्शा के चालान किये गए। गुरुवार को कुल 50 वाहनों के चालान किये गए। 


यात्री कर अधिकारी ने कहा कि वे अपने वाहन के सभी प्रपत्र ठीक करा लें।  परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से सबक लेते हुए अवैध ढंग से वाहन लेकर सड़कों पर न चले ।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*