परिवहन विभाग महाकुंभ के लिए चलवा रहा है प्राइवेट बसें, आज से शुरू हो गयी सेवा

परिवहन विभाग की ओर से महाकुंभ के लिए पहल
यात्रियों को कुंभ मेले में भेजने की तैयारी
बनाया गया अस्थायी बस अड्डा
पहले दिन ही कई श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना
चंदौली जिले के सदर थाना अंतर्गत कटसिला के समीप शुक्रवार को महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थाई बस अड्डे के रूप में विकसित किया गया। जहां से बसों का संचालन किया जायेगा। इस दौरान संभागीय निरीक्षक ने बताया कि 26 फरवरी 2025 तक यहां से संचालित होता रहेगा।

आपको बता दें कि महाकुम्भ मेला 2025 के आयोजन की तैयारियों को लेकर चन्दौली परिवहन विभाग ने अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कटसिला के पास हाइवे किनारे एक अस्थाई बस अड्डा तैयार किया गया है, जहां से श्रद्धालुओं को महाकुम्भ के लिए भेजा जाएगा। परिवहन विभाग ने बसों की व्यवस्था की है, जिनके द्वारा प्रतिदिन पांच बसों में श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा। पहले दिन, 35 श्रद्धालुओं को बस द्वारा मेला स्थल के लिए रवाना किया गया।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 26 फरवरी तक यह सेवा जारी रहेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे पानी, तम्बू और प्रतीक्षालय प्रदान किए जाएंगे, ताकि उनकी यात्रा सुखद और सुरक्षित हो सके। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को एक विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
इस संबंध में संभागीय निरीक्षक (आरआई) अशोक कुमार यादव ने बताया कि परिवहन मंत्री के दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद चंदौली में अस्थाई बस अड्डा बनाया गया है। पहले दिन बस को रवाना करते हुए कहा कि यह व्यवस्था महाकुम्भ के लिए समर्पित श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में और बसें उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु महाकुम्भ मेला में सम्मिलित हो सकें। इस मौके पर जितेंद्र सरोज, प्रतीक जोशी, रंजु आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*