जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दम्पत्ति ने वृद्धजनों के बीच मनाई मां की प्रथम पुण्यतिथि, लोगों से की अपील

इस दौरान अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें जन्म देने वाली मां अब उनके बीच थी। लेकिन वृद्धाश्रम में उनके मां की तरह कई वृद्ध महिलाएं हैं, जिन्हें देखकर अपनी मां कुसुमलता श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर याद किया है।
 

पत्नी के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे आशीष

वृद्धजनों को बांटे मिष्ठान

नमकीन व अन्य खाद्य पदार्थ

असहायों की मदद करने के लिए लोगों से अपील

चंदौली जिले के  नेगुरा गांव निवासी अवनीश श्रीवास्तव ने नए अंदाज में अपनी दिवंगत माता की पहली पुण्यतिथि मनायी और उनके श्रद्धांजलि देने के साथ साथ वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को जरूरत के सामान देकर आशीर्वाद लिया।

अवनीश श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपनी मां की पहली पुण्यतिथि अवसर पर पत्नी वैशाली श्रीवास्तव के साथ चंदौली वृद्धाश्रम पहुंचे। वहां मौजूद वृद्धजनों के बीच मिष्ठान, नमकीन व अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

old age home

इस दौरान अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें जन्म देने वाली मां अब उनके बीच थी। लेकिन वृद्धाश्रम में उनके मां की तरह कई वृद्ध महिलाएं हैं, जिन्हें देखकर अपनी मां कुसुमलता श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर याद किया है। साथ ही वहां के लोगों को मिष्ठान आदि वितरित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कहा कि हम सभी को ऐसे अवसरों को इस तरह मनाने की जरूरत है, जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंच सके। इसी कड़ी में यह प्रयास किया गया, ताकि अन्य लोगों भी ऐसे अवसरों पर जरूरतमंद लोगों के बीच खाकर उसे और अधिक खास बना सके। कहा कि आगे भी वह ऐसे ही वृद्धजनों व समाज के अशक्त लोगों के साथ सुख-दुख को साझा करते रहने की कोशिश करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*