ASP लगातार कर रहे हैं चुनाव के पहले रुट मार्च व बूथ की जांच
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए क्षेत्र के अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्र बूथों का निरीक्षण करते हुए रूट मार्च किया । दर्जनों गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी ने क्षेत्र रंगरूट जवानों के साथ रूट मार्च किया।
बताते चले कि थाना क्षेत्र सैयदराजा में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा ने थाने की उपलब्ध पुलिस बल तथा पीएसी बल के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति व्यवस्था पूर्वक सकुशल संपन्न कराने के लिए उद्देश्य से एरिया डोमिनेशन, पैदल गस्त करते हुए सैयदराजा कस्बा, मानिकपुर साहनी , भुजना , प्रीतमपुर बड़ी डीलिया, भतीजा रोड , भतीजा गांव कुटिया, औरैया और विभिन्न गांव में पैदल गस्त व भ्रमण कर लाउडस्पीकर के माध्यम से सबको सचेत किया गया ।
इस दौरान कोई भी पंचायत आदर्श पंचायत चुनाव कर सके, 5 या 5 से ज्यादा व्यक्ति ना हो, शांति प्रदान करने की सबको हिदायत दी गई । इसके साथ ही सबको सचेत किया कि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करते हुए पाया जाएगा उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी सभी लोग आचार संहिता के नियमों को पालन करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*