प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ASP ने की मीटिंग, मांग रहे सहयोग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की चकिया-स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार की दोपहर एडिशनल एसपी अनिल कुमार द्वारा चकिया कोतवाली क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बैठक किया गया।
इस दौरान एडिशनल एसपी ने कहा कि इस बार होने वाले पंचायत चुनाव को सभी लोग मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं और प्रशासन का सहयोग करें और पंचायत चुनाव के दौरान अगर किसी भी अराजक तत्वों द्वारा अशांति और अराजकता फैलाने का कार्य किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
वही उन्होंने कहा कि गांव में प्रत्याशियों द्वारा किसी भी प्रकार का ग्रामीणों को कोई प्रलोभन नहीं दिया जाएगा और ना ही दारू, मुर्गा तथा साड़ी इत्यादि का वितरण किया जाएगा अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
वहीं सीओ रामवीर सिंह ने कहा कि इस बार के होने वाले पंचायत चुनाव में अराजक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है और इस दौरान गांव में शांति का माहौल बनाए रखें और अगर गांव में किसी भी प्रकार की कोई अशांति फैलाता है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना प्रदान करे पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शासन के निर्देशों का पालन करते हुए ख्याल रखें।
इस दौरान कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला,कस्बा इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी,ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*