जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आयुष्मान भारत योजना के मरीज ने हरिओम अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर की प्रधानमंत्री से की तारीफ

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान चंदौली जिले के आशीष अग्रहरी ने प्रधानमंत्री को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले उपचार और उसके लाभ के बारे में बताया था।
 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से योजना के लाभार्थियों का इंटरैक्शन

आशीष अग्रहरी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात में बतायी बात

हरिओम अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में कराया था निशुल्क इलाज

भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना में इलाज कराने वाले लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को वाराणसी दौरे के दौरान मुलाकात की थी। इस दौरान चंदौली जिले के रहने वाले एक लाभार्थी ने भी प्रधानमंत्री के साथ अपने उपचार की बात साझा की थी।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान चंदौली जिले के आशीष अग्रहरी ने प्रधानमंत्री को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले उपचार और उसके लाभ के बारे में बताया था। प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गयी लोक कल्याणकारी योजना के लिए धन्यवाद दिया।

 आशीष अग्रहरी से प्रधानमंत्री ने पूछा कि उन्होंने इस योजना के तहत किस बीमारी का इलाज कराया था, तो आशीष अग्रहरी ने प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए बताया कि उसकी किडनी में पथरी थी, जिसके लिए उन्होंने चंदौली जिले के हरिओम अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में अपना इलाज कराया था। इसके लिए उनका पूरा इलाज निशुल्क हुआ।

Hariom Hospital

 आशीष अग्रहरी ने यह भी बताया कि उनका सारा खर्च आयुष्मान कार्ड के जरिए हुआ और उन्हें एक रुपए भी खर्च नहीं करना पड़ा। ऐसी स्थिति में वह भारतीय जनता पार्टी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं। आशीष ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया।

 प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद आशीष ने हरिओम अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के संचालक डॉक्टर  विवेक सिंह से भी मुलाकात की और प्रधानमंत्री के साथ हुए इंटरेक्शन के बारे में बताया। डॉ विवेक सिंह ने कहा कि अस्पताल का नाम प्रधानमंत्री के सामने चर्चा में आना यह मेरे लिए गौरव की बात है। आशीष का ऑपरेशन मेरे ही अस्पताल में दूरबीन विधि से हुआ था, जिसके बाद वह पूरी तरह से फिट है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*