जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर यह की जा रही है तैयारी, सांकेतिक होगा आयोजन

 

चंदौली जिले के स्थानीय विकास खण्ड के रामगढ स्थित बाबा कीनाराम मठ परिसर मे गुरुवार को जिला अधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधिक्षक अमित कुमार ने 5 सितम्बर को बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर मठ  सयोजक अजीत सिंह के नेतृत्व बैठक सम्पन्न हुई ।


इस बैठक में जिला अधिकारी ने रविवार को बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के बाबत संयोजक से जानकारी लेते हुए मठ परिसर का निरीक्षण किया। वही कोविड 19 को लेकर भक्तो की सुरक्षा को लेकर बाबा का जन्मोत्सव सांकेतिक रूप से  मनाया जायेगा। जिसमें क्षेत्र के लोगो व जनपद गैर जनपदों के भक्त जनो को अपनी सुरक्षा को लेकर अधोराचार्य बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव अपने घर पर ही मनाये। 


बाबा का जन्मोत्सव मठ परिसर मे एक दिन का ही सांकेतिक रुप से मनाया जायेगा।  इस बार किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम या मेले का आयोजन भी नही होगा। फिर भी मठ की साफ-सफाई ,बैरीकेटींग,बिजली, पानी, सड़क, भक्तो की सुरक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने सम्बधित विभाग को निर्देश दिया। 


मठ सन्योजक अजीत सिंह ने कहा की कोविड 19 की तीसरी लहर को देखते हुए पुज्य पिठाधिश्वर बाबा सिद्धार्थ गोतम जी के निर्देशा अनुसार गैर जिलो  से आने वाले भक्तजनो को अपने घरो में ही बाबा कीनाराम जी का जन्मोत्सव मनाने को कहा है । 5 सितम्बर को सुबह कांवरियो द्वारा जलाभिषेक, हवन -पुजन  महिलाओं द्वारा सोहर गीत,पच दोहा रामायण का पाठ व भक्तो को प्रसाद बितरण किया जायेगा। 


इस दौरान बैठक मे क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह, उपजिलाअधिकारी अजय मिश्रा, थानाध्यक्ष अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, ख़ंड विकास अधिकारी सतीशचंद्र तिपाठी, एडियो पंचायत इंद्र भुपण दुबे, चौकी इन्चार्ज दिनेश पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजुद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*