जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबूलाल यादव कर रहे हैं बबुरी व एकौनी गांव के अस्पतालों की मरम्मत की मांग

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात के दौरान पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि एकौनी और सदर विकासखंड के बबुरी में अर्ध निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं, जबकि दोनों जगह पर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है।
 

नियामताबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव ने सौंपा ज्ञापन

बबुरी व एकौनी गांव में अर्ध निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का बताया हाल

आश्वासन देते हुए क्या बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी


 

चंदौली जिले के सपा नेता और नियामताबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाईके राय से मुलाकात के और एक ज्ञापन देते हुए बबुरी व एकौनी गांव में अर्ध निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पूरा कराकर वहां पर स्वास्थ्य सेवा चालू करने की मांग की।

Gayapan CMO Chandauli

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात के दौरान पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि एकौनी और सदर विकासखंड के बबुरी में अर्ध निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं, जबकि दोनों जगह पर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है। इसलिए इस पर सरकार को पहल करनी चाहिए।

Gayapan CMO Chandauli

 इस दौरान सपा नेता को आश्वासन देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई के राय ने कहा कि वह जनता की मांग को शासन के संज्ञान में लेंगे और वहां की समस्या को शासन को अवगत कराएंगे और सरकार से यथोचित दिशा निर्देश मिलने के बाद इस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Gayapan CMO Chandauli

इस दौरान बाबूलाल यादव के साथ अमित सिंह, आशुतोष कुमार यादव, प्रेम तिवारी, कमलेश यादव और तेजबली में उनके साथ मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*