बाबूलाल यादव कर रहे हैं बबुरी व एकौनी गांव के अस्पतालों की मरम्मत की मांग
नियामताबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव ने सौंपा ज्ञापन
बबुरी व एकौनी गांव में अर्ध निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का बताया हाल
आश्वासन देते हुए क्या बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी
चंदौली जिले के सपा नेता और नियामताबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाईके राय से मुलाकात के और एक ज्ञापन देते हुए बबुरी व एकौनी गांव में अर्ध निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पूरा कराकर वहां पर स्वास्थ्य सेवा चालू करने की मांग की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात के दौरान पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि एकौनी और सदर विकासखंड के बबुरी में अर्ध निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं, जबकि दोनों जगह पर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है। इसलिए इस पर सरकार को पहल करनी चाहिए।
इस दौरान सपा नेता को आश्वासन देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई के राय ने कहा कि वह जनता की मांग को शासन के संज्ञान में लेंगे और वहां की समस्या को शासन को अवगत कराएंगे और सरकार से यथोचित दिशा निर्देश मिलने के बाद इस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान बाबूलाल यादव के साथ अमित सिंह, आशुतोष कुमार यादव, प्रेम तिवारी, कमलेश यादव और तेजबली में उनके साथ मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*