जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी फीडर के गांव वाले परेशान, मनमाने तरीके से हो रही है बिजली की कटौती

जबरदस्त कटौती की जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित बबुरी फीडर से जुड़े गांव के लोगों के लिए  इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 

चंदौली जिले के बबुरी फीडर में तार बदलने के नाम पर बिजली की जबरदस्त कटौती की जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित बबुरी फीडर से जुड़े गांव के लोगों के लिए  इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की इस भारी कटौती से ग्रामीणों का जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। 

कहा जा रहा है कि जिले के बबुरी फीडर पर 11000 वोल्टेज का तार बदलने का काम महीनों से चल रहा है। इसकी आड़ में विद्युत विभाग द्वारा पूरे दिन में लगभग  2 से तीन घंटे लगातार बिजली दे पा रहा है। यहां इसी बहाने मनमाने तरीके से कटौती की जा रही है। रात को भी बिजली कि भारी कटौती हो रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में त्राहिमाम मचा हुआ है।

यहां के ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की इस भारी लापरवाही से लोगों को दोपहर की गर्मी में राहत नहीं मिल पा रही है। गर्मी से तमाम तरह के बीमारियों  की बढ़ने की संभावना है। गांव के वयस्क तो कहीं भी पेड़ के नीचे अपना दिन गुजार लेते हैं, परंतु घर में महिलाएं व बच्चों का गर्मी से बहुत बुरा हाल हो रहा है।

बिजली विभाग के लोग तार बदलने का बहाना देकर टालमटोल कर रहे हैं। यही नहीं किसान ग्रामीण कहते हैं कि लगभग फरवरी माह के अंत से अब तक दिन में कभी भी लगातार बिजली नहीं मिल पायी है। इससे बबुरी फीडर के कई गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा सरकार द्वारा अच्छे-अच्छे दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हम लोगों के गांव में सारे दावे फेल नजर आ रहे हैं। 

इस सम्बन्ध में इलाके के जेई से बात हुई तो उनका कहना है कि दिन में खंबे के तारों को बदलने का काम चल रहा है। इसीलिए कटौती जरूरत के हिसाब से की जाती है। काम खत्म होने के बाद नियमित तरीके से बिजली मिलेगी।

 

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*