जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के साहूपूरी ब्रांच में शनिवार को बाल मेला - 2024 का आयोजन

अतिथियों का स्वागत विद्यालय के सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा ने किया तत्पश्चात आगंतुकों ने सभी स्टालों तथा झांकियां का अवलोकन किया।
 

सेंट्रल पब्लिक स्कूल साहूपूरी ब्रांच में शनिवार को "बाल मेला - 2024" का आयोजन किया गया। बाल मेला में एक तरफ जहां खानपान के स्टॉल थे वहीं दूसरी तरफ विभिन्न सजीव झांकियों ने खूब मन मोहा। भारत माता की झांकी के अलावा चारों वेद की झांकी, नारी सशक्तिकरण की झांकी, सेव हार्ट- सेव अर्थ की झांकी ..आदि सजाई गए थे। इसके अलावा विज्ञान की तरह-तरह के मॉडल भी लोगों को खूब भाए।

Central Public School

आपको बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय राकेश कुमार सिंह (सीएचएम - एनडीआरफ) एवं विशिष्ट अतिथि में के रूप में श्रीमती गार्गी सिंह पटेल( जिला अध्यक्ष- महिला सभा चंदौली), स्वास्थ्य केंद्र गौरैया की सुपरवाइजर आदरणीय गीता जी, वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय हरिओम जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा ने किया तत्पश्चात आगंतुकों ने सभी स्टालों तथा झांकियां का अवलोकन किया।

Central Public School

इस दौरान मुख्य रूप से  आदरणीय सतीश सिंह जी (प्रधान बखरा) , आदरणीय संदीप पटेल जी (प्रधान प्रतिनिधि व्यासपुर) ,श्रीमती चंदा देवी (आशा कार्य कत्री) आदरणीय विनय कुमार शुक्ला जी (एचडी अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंग्लिश लैंग्वेज) आदरणीय इरशाद सिद्दीकी (छात्रसंघ नेता एलबीएस पीजी कॉलेज मुगलसराय) आदरणीय  आशुतोष मिश्रा (वकील) आदरणीय अमित जी तथा आदरणीय अनुराग सर आदि लोग उपस्थित रहे।

Central Public School

कार्यक्रम का संचालन कॉर्डिनेटर किशोरी सर जी और संतोष सर जी ने संयुक्त रूप से किया तथा धन्यवाद  ज्ञापन विद्यालय की प्रिंसिपल सपना पांडे ने किया।

Central Public School

Central Public School

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*