सपा के पूर्व अध्यक्ष अपने ही घर में दिन भर रहे नजरबंद, पुलिस ने की कड़ी पहरेदारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पुलिस द्वारा अपनी हुकूमत को कायम करने के लिए लगातार सपा नेताओं पर हुकूमत जारी है इसी क्रम में आज सैयदराजा पुलिस ने पूर्व सपा जिला अध्यक्ष बलराम यादव को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया ।
बताते चलें कि सैयदराजा कोतवाली पुलिस द्वारा सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम यादव को किसान द्वारा घोषित चक्का जाम के मद्देनजर उनको उनके घर पर ही नजरबंद कर बैठे रहने को मजबूर कर दिया और शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की।
जिसमें सैयदराजा पुलिस उनके घर सुबह से शाम तक तैनात रही। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ घर पर ही पुलिस की कस्टडी में दिन बिताने को मजबूर रहे ।
इस संबंध में सपा नेता बलराम यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में किसानों के समर्थन में चक्का जाम करने की बात किसानों द्वारा कही गई थी लेकिन शाम को इस चक्का जाम को उत्तर प्रदेश में न करने की बात बताई गई दिया इसके बावजूद भी पुलिस मेरे घर पर मुझे अकारण ही परेशान कर रही है क्योंकि योगी राज्य में किसी को स्वतंत्र रूप से कोई भी कार्य करने से रोक लगाया गया है। ऐसे तानाशाह सरकार को अब जनता ही जवाब देगी। क्योंकि आज 70 साल के आजादी के बाद भी ऐसा दिन देखने को नहीं मिला था जो योगी राज्य में मिल रहा है क्योंकि अब इसका जवाब जनता उन्हें आने वाले 2022 के चुनाव में अवश्य ही देगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*