बैंकों की बैठक में CDO ने बैंकों से लक्ष्य पूर्ति करने में मांगा सहयोग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डा.ए.के.श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति ( डीसीसी) एवं जिला कार्यान्वयन समिति (डीएलआईसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार चन्दौली में आयोजित की गई।
बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न सरकार प्रायोजित योजनाओं (PMEGP, SHG-NRLM,SCP, PM SVANIDHI, आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना आदि) , वित्तीय समावेशन ( PMJJBY, PMSBY, APY, CASA खाते खोलने) की प्रगति की समीक्षा की गई। सरकार प्रायोजित योजनाओं के लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी बैंक समन्वयकों को दिया। वित्तीय समावेशन को गति प्रदान करने के लिए अग्रणी जिला प्रबंधक पी के झा ने बैठक में सभी बैंकों से शिविर लगाकर बेहतर प्रगति की अपेक्षा की। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी योजनाओं के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की।सभी बैंक शाखाओं में कैम्प आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी बैंक समन्वयकों एवं विभागीय अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित कर लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। जिन बैंकों की प्रगति संतोषजनक नहीं है उन्हें प्रगति में सुधार करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में डीडीओ महोदय,सीभीओ, डीसी-एन आर एल एम्, डीडी-एजी, डीडीएम नाबार्ड,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख विकास कुमार सिन्हा, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख हर्षवर्धन सिंह,बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्र प्रमुख श्री पी के सिंह एवं सभी प्रमुख बैंकों के जिला समन्वयक एवं विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*