जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वालीबॉल प्रतियोगिता में बरहनी और सकलडीहा बना जिला चैंपियन

बरहनी और शहाबगंज  के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें बरहनी विजयी रहा । वहीं बालिकाओं में धानापुर और सकलडीहा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सकलडीहा विजयी रहा ।
 


बरहनी ब्लॉक के परेवा कम्पोजिट विद्यालय परिसर में आयोजन

इन टीमों के बीच हुए मुकाबले

विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर किया सम्मानित

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के परेवा कम्पोजिट विद्यालय परिसर सोमवार की सुबह 10 बजे से जिला स्तरीय वालीबॉल खेलकूद  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बरहनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह एवम् रामआसरे कुमार ने संयुक्त रूप से किया । प्रतियोगिता में  जिले के परिषदीय विद्यालयों के बच्चे और बच्चियों  ने प्रतिभाग किया ।

volleyball competition

प्रतिभाग करने वालों में  धानापुर , सकलडीहा , चहनियां शहाबगंज , चकिया  और बरहनी ब्लाक की बालक बालिकाएं शामिल थीं। वालीबॉल  मैच के दौरान बालक वर्ग के प्रथम चक्र में शहाबगंज ने धानापुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उधर दूसरी तरफ बरहनी ने चकिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची । बरहनी और शहाबगंज  के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें बरहनी विजयी रहा । वहीं बालिकाओं में धानापुर और सकलडीहा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सकलडीहा विजयी रहा ।

volleyball competition

 सोमवार को बरहनी ब्लाक के परेवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में  सपन्न हुआ । इस दौरान पूर्व बरहनी खण्ड शिक्षा अधिकारी रामाश्रय कुमार सहित बरहनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह सहित जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दुबे , धानापुर ब्लाक ब्यायाम शिक्षक दिलीप भारती, खेल शिक्षक प्रकाश सिंह , नारद यादव ,जयप्रकाश सिंह, मनीष मनीष पाण्डेय  ,ज्ञानप्रकाश सिंह , संजय सिंह योगी , संदीप सिंह  आदि अन्य खेल शिक्षक मौजद रहे । विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा  समान्नित किया गया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*