मुर्गी के दरबे में बैठा नाग, हाथ डालते ही सफाईकर्मी भूटकी देवी को मारा डंक
लोगों ने बताया कि पहले तो परिजनों ने उसकी झाड़-फूंक कराई और जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
चंदौली जिले की सदर कोतवाली इलाके के अमड़ा गांव में रविवार को रात एक महिला को सांप ने डस लिया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । इस घटना से पूरा परिवार शोक में डूब गया।
जानकारी के अनुसार अमड़ा गांव की निवासी बुद्धू राम की पत्नी भूटकी देवी सफाईकर्मी के पद पर तैनात है। वह रविवार की देर रात अपने घर में पाली गई मुर्गी के दरबे से मुर्गियां निकाल रही थी। तभी मुर्गी के दरबे में छुप कर बैठे सांप ने उसे डस लिया। जहर का असर होते ही वह चीखने चिल्लाने लगी।
लोगों ने बताया कि पहले तो परिजनों ने उसकी झाड़-फूंक कराई और जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*