जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक में जोरदार टक्कर 3 लोगों की हालत गंभीर

धरौली चौकी के विजय नारायणपुर गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोग को मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार तीनो लोगों की हालत गंभीर हो गई ।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी के विजय नारायणपुर गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोग को मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार तीनो लोगों की हालत गंभीर हो गई । जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया ।

 बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी क्षेत्र के धरौली मार्ग विजय नारायणपुर गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोग को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार फतेप्रतापपुर निवासी बाबूलाल 42 वर्षीय, फत्तेप्रतापपुर निवासी बेचूलाल 22 वर्षीय तथा विजय नारायणपुर के निवासी साहब 54 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गए ।

जिन्हें ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने इन सभी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया लेकिन तीनों लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।वही तेज रफ्तार की बोलेरो अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई ।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि बोलेरो संख्या BR 45 P1136 तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*