ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल
चंदौली जिले के जैरामपुर के पास बड़े साहब का ढाबा के निकट नेशनल हाइवे 2 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने घायल को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा दिया। वहीं ट्रक को पुलिस ने पकड़कर नवीन मंडी चौकी पुलिस ले गई।
बता दें कि जैरामपुर गांव के पास नेशनल हाइवे 2 द्वारा बनाए गए डायवर्जन मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में एक बाइक सवार आ गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी। चोट लगने के कारण सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। वहीं आसपास की भीड़ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी तत्काल चंदौली पुलिस को दी ।
बताया जा रहा है कि बाइक चालक बिसौरी गांव का रहने वाला है। वह किसी जरूरी काम से सैयदराजा की तरफ जा जा रहा था, तभी वह ट्र की चपेट में आने से घायल हो गया है।
मौके पर पहुंची मंडी समिति के चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस फोर्स ने घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*