सब्जी खरीदने आई महिला के गले से चैन छीनकर भागे बाइक सवार लुटेरों ने, पुलिस जुटी मामले की जांच में
चंदौली जिला मुख्यालय पर चेन स्नैचर सक्रिय हो गए हैं। आज सदर कोतवाली क्षेत्र के ओवर ब्रिज सब्जी मंडी के पास अपाची बाइक सवार लुटेरों ने महिला की चैन लेकर भाग गए । पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है ।
बताते चलें कि चंदौली सदर कोतवाली के सब्जी मंडी स्टेशन के सामने सफेद रंग की अपाचे पर सवार दो युवकों ने एक महिला की गले में पहनी चेन खींच कर भाग गए । शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची । 112 ने मामले को संज्ञान में लेकर थाने पहुंची । जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।
इस संबंध में महिला ने बताया कि मेरा नाम रीना है। सब्जी खरीदने मार्केट आई थी। पीछे से अपाचे से आ रहे लड़के ने उनकी गले से चैन छीन कर भाग गए । जिसकी कीमत लगभग 50,000 बताई जा रही है पुलिस मामले में तहरीर लेकर कार्यवाही में जुट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*