जन सहयोग संस्थान द्वारा मनाया गया सौम्या पाण्डेय का 29 वां जन्मदिन, गरीब बच्चों में चॉकलेट व केक बाँटा
Updated: Sep 20, 2021, 22:19 IST
चंदौली जिले में आज जन सहयोग संस्थान द्वारा सदस्य सौम्या पाण्डेय का 29 वां जन्मदिन ग्राम भदलपुरा तहसील चन्दौली के अत्यंत ही पिछड़े वर्ग (वनवासी परिवार) के परिवार के बच्चों के बीच हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया।
इस दौरान बच्चों में चॉकलेट व केक बाँटा गया । इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी सचिव प्रियंका सदस्य कृष्ण कांत यादव, अनवार अहमद ,दीपक मौर्य, गुलशन जहाँ उपस्थित होकर इस कार्य को सफल बनायें ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*