जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पर्यवेक्षक रवि रंजन ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करके दिए निर्देश

 

चंदौली जनपद में प्रमुख क्षेत्र पंचायत निर्वाचन-2021 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों के संबंध में जनपद में नियुक्त पर्यवेक्षक रवि रंजन, नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर जानकारी ली और जनपद के सभी नौ विकास खंडों के क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद हेतु दिनांक 10 जुलाई को मतदान एवं मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। 

 इस संबंध में पर्यवेक्षक द्वारा नामांकन मतदान एवं मतगणना की से संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर जानकारी ली गई एवं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान एवं मतगणना की पूरी तैयारी, कार्मिकों के समुचित प्रशिक्षण के विषय में चर्चा कर जानकारी से अवगत हुए कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभी मतदान स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के अनुसार कोविड हेल्प डेस्क बनाए जाएं। जहां मास्क, हैंड सेनीटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। 

इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने तैयारियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी पद्मकांत शुक्ला, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*