प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान व स्वच्छता कार्यक्रम चलाएगा भाजयुमो
चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तैयारी
17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम
जन्मदिन पर 73 यूनिट रक्तदान करने की योजना
चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की एक बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष आशीष रघुवंशी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मनाये जाने की एक विस्तार से रूपरेखा तैयार की गयी। साथ ही साथ पार्टी के लिए आगे की रणनीति और कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।
जानकारी देते हुए इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर 73 यूनिट रक्तदान करने की योजना है। वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया जाना है। इसमें सभी कार्यकर्ता अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे।
आशीष रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान महादान होता है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान के कार्यक्रम को भव्यता के साथ आयोजित करना है, ताकि जरूरत पड़ने पर अस्पताल में आने वाले गरीब और असहाय लोगों को निशुल्क रक्त मिल सके और उनका जीवन बचाया जा सके। रक्तदान करके एक दूसरे की जिंदगी बचाने हमारा एक परम कर्तव्य है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बखूबी आगे बढ़कर हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मंदिरों, मस्जिदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों इसकी स्मारकों पर स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत इस तरह के आयोजन करके एक संदेश देने की कोशिश की जाएगी।
इस मीटिंग के दौरान महामंत्री देवेश पांडेय, जय सिंह, अमित अग्रहरि, भानु गोपाल सिंह, आलोक सिंह, दीपक दुबे, सौरभ जयसवाल, चंदन जायसवाल सहित तमाम पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*