बसपा की बैठक में कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाने के साथ संगठन की मजबूती पर भी चर्चा
चन्दौली बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक मे कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाये जाने के साथ संगठन मजबूती के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान 9 अक्टूबर को कांशीराम का परिनिर्माण दिवस मनाने की तैयारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
बताते चले कि गुरुवार को चन्दौली स्थित शंकर मोड़ दुल्हन पैलेस मे बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे वाराणसी मंडल मुख्य जोन कोऑर्डिनेटर बुझारत राजभर मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल मुख्य जोन कोऑर्डिनेटर बुझारत राजभर कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने, साथ ही उन्होने 9 अक्टूबर को कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस श्याम खाटू उपवन थाई मंदिर के सामने म्यूजिकल पास गंज सारनाथ वाराणसी मैदान मे मनाया जायेगा, जिसमें जनपद से भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये। वही बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि आप साहब निश्चित रहें। चंदौली की धरती मान्यवर कांशीराम साहब जी के द्वारा सीची हुई धरती है। यहां के लोगों ने मान्यवर कांशीराम साहब जी के आह्वान पर अपने जान की कुर्बानी देने वाले हैं। मैं आपको भरोसा और विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हर जिले की अपेक्षा यहां से हजारों हजारों की संख्या में जाने का काम करेंगे और समय आने पर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने काम करेंगे। वक्त आने पर बसपा के हाथी निशान पर बटन दबाकर जिताने का कार्य करेंगे।
इस दौरान जिला प्रभारी उमापति भारती, धर्मराज कुमार, तिलकधारी बिंद, डा.फुलचन्द , सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती , पूर्व जिलाध्यक्ष छोटू भारती, मुकेश कुमार,अखिलेश कुमार, सुबोध कुमार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*