डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए 1 से 30 जून तक चलेगा अभियान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगा स्वास्थ्य विभाग अब मलेरिया व डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियां को रोकने में जुटेगा। मौजूदा समय में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे डेंगू व मलेरिया बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। इसे देखते हुए शासन ने मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए मलेरिया रोधी माह मनाने का निर्देश दिया है।
बताते चलें कि विभाग के अनुसार एक से 30 जून तक यह माह मनाया जाएगा। इसमें आमजन के लिए जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शासन से फरमान जारी होने पर जिला मलेरिया इकाई ने तैयारी शुरू कर दी है।
इस सम्बन्ध में सीएमओ डाक्टर विजयपति द्विवेदी ने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी को इसे अभियान के रूप में संचालित करने का निर्देश दिया है। मलेरिया रोधी माह में स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर बुखार से पीड़ित लोगों को चिह्नित करेंगी। मलेरिया व डेंगू की पुष्टि के लिए जांच भी कराएंगी।
इस सम्बन्ध में जिला मलेरिया अधिकारी जेपी सोनकर ने बताया कि अब हर रविवार मच्छर पर वार अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों की पहचान करेंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*