अनियंत्रित होकर रोड रोलर से टकराई कार, पांच लोग हुए घायल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा जमानियां मार्ग पर बुधवार की देर शाम भदखरी गांव के पास एक कार सड़क रोलर से जाकर टकरा गई। इससे उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कार सवार अपने घर थाना क्षेत्र के बहोरा चंडेल से कंवरूआ गांव जा रहे थे।
बताते चलें कि दीपक, रोहित, आरिस, सोनी, सुप्रिया एक कार में सवार होकर तिलक चढ़ाने कवरुआ गांव के लिए निकले थे। वे भदखरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कार अनियंत्रित हो गई और मार्ग किनारे खड़े रोड रोलर से टकरा गई। टक्कर से कार का बायां पहिया निकल गया। हांलाकि कार में सवार लोगों को आंशिक चोटें आई। स्थानीय लोगों ने पांचो लोगों को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर चोट न होने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।
वहीं जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए। उन्हें दूसरी गाड़ी से तिलक में ले गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*