कोविड-19 के हॉस्पिटलों को अपडेट करने के लिए सीडीओ ने किया निरीक्षण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में तैयार किये जा रहे कोविड -19 हॉस्पिटल के रूप में तैयार किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेगवारे व आई0टी0आई0 रेवसां का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।
उसके साथ साथ CDO साहब ने पायी गई कमियों को ठीक कराये जाने हेतु उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों निर्देशित किया गया।
बताते चलें कि कोविड-19 के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और जनपद में कोरोना उपचार के लिए अस्पतालों का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी व डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने किया। मौके पर कई खामियां मिलने पर स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत के साथ साथ जिला पंचायत अधिकारी को तत्काल सब दुरूस्त कराने का निर्देश दिया।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला कंसल्टेंट तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*