जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अधिवक्ताओं की शिकायत पर कोतवाल के खिलाफ एसपी कराएंगे जांच फिर होगी कार्रवाई

महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि बार में संघर्ष समिति को लड़ने के लिए सहयोग करने का वादा किया है। बार में अपना धरना-प्रदर्शन भले स्थगित किया है लेकिन वह संघर्ष समिति के साथ है।
 

जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण का आंदोलन जारी

कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से बदसलूकी

कोतवाल चंदौली पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग

चंदौली जिले के मुख्यालय पर जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण के लिए चल रहा आंदोलन मंगलवार को 25 वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जुलूस निकाला और जिला न्यायालय के शिलान्यास होने तक आंदोलन को जारी रखने के अपने संकल्प को दोहराते हुए अपना प्रदर्शन किया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के यहां पहुंचे और कोतवाल चंदौली पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मामले की जांच करवाने के साथ साथ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Advocates Asked Action

संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति का आंदोलन जिला न्यायालय की नींव रखने तक जारी रहेगा। अधिवक्ता प्रतिमा ने कहा कि नेता और अधिकारी हमारी लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं। उनके मंसूबों को पूरा नहीं होेने दिया जाएगा। यह लड़ाई जिले के अस्तित्व की लड़ाई है। अंतिम सांस तक लड़ा जाएगा।

महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि बार में संघर्ष समिति को लड़ने के लिए सहयोग करने का वादा किया है। बार में अपना धरना-प्रदर्शन भले स्थगित किया है लेकिन वह संघर्ष समिति के साथ है।

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, संतोष सिंह, राकेश रत्न तिवारी, अभिनव आनंद सिंह, उज्ज्वल सिंह, नीरज सिंह, अमित पांडेय, दिनेश यादव, संतोष पाठक, सत्येंद्र बिंद, फिरोज खान आदि उपस्थित रहे। संचालन अध्यक्ष झन्मेजय सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*