चंद्रप्रभा नदी में डूबे तीनों किशोरों के शव बरामद, नदी में उतरायी दिखी पीयूष और यश की लाश
छठ घाट पर सेल्फी लेना पड़ा महंगा
नाव पलटने से तीन लड़कों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत
नदी में डूबे तीनों किशोरों के शव मिले
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक डवरी कला गांव के सामने चंद्रप्रभा नदी में सोमवार शाम हुए नाव हादसे में डूबे तीनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एनडीआरएफ (NDRF) और निजी गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद तीनों शव मिले। हादसे के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह घटना सोमवार की शाम तब हुई जब 13 वर्षीय पीयूष, यश और अरुण अपने तीन अन्य दोस्तों, पिंटू, भंटू और रितेश के साथ छठ पूजा देखने घाट किनारे गए थे। घाट पर मछली मारने के लिए रखी एक नाव देखकर, सभी छह लोग उस पर सवार होकर नदी की बीच धारा में चले गए। बीच धारा में ही सेल्फी लेने के दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। इस हादसे में पीयूष, यश और अरुण डूब गए। सौभाग्यवश, बाकी अन्य तीन दोस्त तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

हादसे के तुरंत बाद तलाश शुरू हुई, और देर रात सोमवार को ही अरुण का शव बरामद कर लिया गया था। पीयूष (नीतू देवी के पुत्र) और यश (श्याम चरण के पुत्र) की तलाश जारी थी। एनडीआरएफ और गोताखोरों ने बीती रात नदी में डूबे इन दोनों किशोरों के शव को बुधवार की भोर में बरामद कर लिया गया।

डीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि दोनों किशोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कहा जा रहा है कि एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम नदी के बीच में और किनारों पर खाक छानती रहीं। आखिरकार लगभग 36 घंटे बाद चंद्रप्रभा नदी में दोनों की लाश उतरायी हुयी दिखी। दोनों किशोरों का शव फिर पानी से बाहर निकाला गया। दोनों किशोरों का शव देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। हादसे और लाश मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






