3 बार देना होगा खर्चे का हिसाब, सभी प्रत्याशियों को देना होगा लेखा जोखा
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्चे का आयोग लेगा हिसाब
आय व्यय रजिस्टर के मिलान की तारीखें तय
कोषागार सभागार में प्रत्याशियों के आय व्यय का होगा मिलान
चंदौली जिले में लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्चे के रजिस्टर के मिलान की तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। इसके लिए कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार सभागार में प्रत्याशियों के आय-व्यय का मिलान किया जाएगा।
सभी प्रत्याशियों को जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कुल 3 बार खर्चे के लेखा का मिलान किया जाना है। इसके लिए 20, 24 और 29 मई 2024 की तारीख निर्धारित की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लोकसभा क्षेत्र चंदौली में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर के निरीक्षण का स्थल कोषागार कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा। उसके लिए समस्त प्रत्याशियों से अपेक्षा है कि प्रथम लेखा मिलान दिनांक 20 मई 2024 दिन सोमवार को, द्वितीय लेखा मिलान दिनांक 24 मई 2024 दिन शुक्रवार को और तृतीय लेखा मिलान दिनांक 29 मई 2024 दिन बुद्धवार को समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक सुनिश्चित करा दें।
जानकारी में बताया गया है कि निर्धारित तिथियों में लेखा मिलान हेतु प्रत्याशी स्वयं अथवा प्रत्याशी द्वारा अधिकृत या नामित प्रतिनिधि निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित समस्त बिल, बाउचर, बैंक स्टेटमेण्ट, कैशबुक, आय-व्यय पंजिका इत्यादि अभिलेखों सहित व्यय अनुवीक्षण सेल में उपस्थित होना सुनिश्चित कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*