करोना से पत्नी की मौत, पुलिस के सहयोग से हुआ अंतिम संस्कार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के सदर कोतवाली के ग्राम भगवानपुर में कोरोना मौत के बाद गांव वालों का सहयोग न मिलने से परेशान पति ने चंदौली पुलिस के सहयोग से अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार किया ।
बताते चले सदर कोतवाली के भगवापुर गांव में कोरोना से पत्नी की मौत के बाद जब गांव के लोगों द्वारा मदद नहीं किए जाने पर जय शंकर उपाध्याय की पत्नी का अंतिम संस्कार करने में चंदौली पुलिस को आगे आना पड़ा और पुलिस के जवानों के सहयोग के बाद उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार हुआ । पत्नी की मृत्यु कोरोना जैसी बीमारी के कारण हो गई थी। घर पर पति के अलावा कोई अन्य व्यक्ति नहीं था।
अन्तिम संस्कार हेतु किसी का सहयोग न मिलने की सूचना 112 पर प्राप्त होते ही उच्चाधिकारी द्वारा दिये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली मय पुलिस बल एवं अन्य सम्बन्धित के साथ मौके पर पहुंच शव को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर से बाहर निकलवा कर अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवायी। साथ ही बलुआघाट भिजवा कर शवदाह भी कराया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*