चंदौली पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा, पुलिस के सारे विंग के लोग हुए शामिल
चंदौली जिले में पुलिस के जवानों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव समापन समारोह के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के नेतृत्व में चन्दौली पुलिस द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर भ्रमण किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान-2023 के अवसर पर आज 15 अगस्त 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती द्वारा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तिरंगा यात्रा में चन्दौली पुलिस का डॉग स्क्वायड, अग्निशमन, यूपी 112, क्यूआरटी आदि टीमें भी सम्मिलित थीं, जो नगर में भ्रमण करते हुए पुनः पुलिस लाइन में आकर तिरंगा यात्रा का समापन किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*