अभी पड़ती रहेगी चंदौली जिले में ठंड, मंगलवार से थोड़ी राहत मिलने की संभावना
अभी पड़ती रहेगी चंदौली जिले में ठंड
मंगलवार से थोड़ी राहत मिलने की संभावना
चंदौली जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ने जा रहा है। पछुआ हवाओं के चलने से एक और यहां ठंड बढ़ गई है वहीं दूसरी ओर लोग इससे बचने के लिए अलाव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा ले रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान शनिवार की अपेक्षा 2 डिग्री और कम हो गया और यह लगभग 5 से 7 डिग्री के बीच में घूमता दिखाई दिया।
कहा जा रहा है कि तापमान में कमी से चंदौली जिले में ठंड में काफी इजाफा हुआ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ठंड का प्रकोप अगले दो से 3 दिनों तक जारी रहेगा और उसके बाद इसमें थोड़ी सी राहत मिलने की संभावना है।
आप को याद होगा कि जनवरी माह के आरंभ से ही ठंड का प्रकोप बढ़ता दिख रहा था लेकिन बीच में 10 जनवरी के आसपास थोड़ी सी राहत मिली थी। लेकिन एक बार फिर से ठंड बढ़ने का सिलसिला तेज हो गया है। पश्चिम और उत्तर की ओर से आने वाले ठंडी हवाओं के कारण जिले में हाड़ को कपकपाने वाली ठंड पड़ने लगी है। इससे इंसानों के साथ साथ जानवर और पक्षी भी परेशान हो रहे हैं।
कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी दो से तीन दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा। मंगलवार से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। इससे जनपद वासियों को थोड़ी सी राहत मिल सकती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*